बारिश नें अभी से करवाया गुलाबी ठंड का एहसास, किसानों को सता रही है फसलों की चिंता

हिसार । उत्तर भारत में बने मौसमी वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम व पछुआ हवाए और बंगाल की खाड़ी में आने वाली पूर्वी हवाओं के मेल की वजह से हरियाणा के कई हिस्सों में बरसात हुई. कई हिस्सों में बारिश मध्यम तो कई हिस्सों में बारिश तेज हुई. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे. बता दें कि उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर बर्फबारी हो रही है जिसकी वजह से अभी से गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है. शीत ऋतु का आगमन भी शुरू हो गया.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

barish

बारिश के कारण अभी से महसूस हो रही है ठंड

वही परिवर्तनशील मौसम की वजह से किसानों की समस्याएं बढ़ सकती है . इस समय हजारों क्विंटल धान मंडियों में खुले मे पड़े हैं. वहीं कई खेतों में कटाई का कार्य चल रहा है. ऐसे में अगर अधिक बारिश होती है तो वह किसानों की फसलों को बर्बाद कर सकती है. फसल में नमी आ जाने की वजह से भी फसल सुखाने का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि वह खेतों में खुले में रखे फसलों को बारिश से बचाने का उचित प्रबंध करें. वही राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में मौजूद सक्रिय मौसम प्रणाली की वजह से अभी लगातार मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा.

  • करनाल 8mm
  • करनालNDRI 6mm
  • नारायणगढ़, अम्बाला 6mm
  • पंचकूला Aws 5mm
  • रोहतकaws 5mm
  • चण्डीगढ़ 4mm
  • कुरुक्षेत्र 3mm
  • फतेहाबाद 2mm
  • हिसार 2mm
  • नारनौल 2 /3 mm
  • महेंद्रगढ़ 2mm
  • बालसमंद,हिसार 1mm
  • भिवानी 1mm
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit