हरियाणा के इन 16 शहरों में होगी तेज बारिश, अगले 3 दिन मौसम के लिहाज से होंगे भारी

पानीपत | हरियाणा में मानसून के दाखिल होने के बाद से कुछ खास असर देखने को नहीं मिला. हालांकि, शुरुआती दिनों में दक्षिण हरियाणा के जिलों में मानसून की सक्रियता देखी गई, लेकिन बाकी जिलों में मानसून की सुस्त चाल देखने को मिली. कम बारिश होने का मुख्य कारण मानसून ट्रफ का दक्षिण की तरफ बने रहना बताया गया है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इस कारण मानसून ट्रफ की अक्षय रेखा दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

Barish Weather Monsoon

आज 21 शहरों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज 21 जुलाई को प्रदेश के 16 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के करनाल, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, शाहबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला में बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  ठंड के लिए अभी हरियाणा वासियों को करना होगा और इंतजार, इस दिन मेहरबान होंगे इंद्रदेव

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण उत्तर की तरफ हवाएं बढ़ेंगी और प्रदेश में 21 जुलाई की देर रात्रि के बाद बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 22 से 24 जुलाई के मध्य हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit