अबकी बार 15 अगस्त को मेहरबान रहेंगे इंद्रदेव, हरियाणा और दिल्ली में अगले 3 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | आने वाले दिन दिल्ली और हरियाणा के लोगों के लिए खुशनुमा होने वाले हैं. मौसम विभाग द्वारा आज 14 अगस्त को भी राजधानी में दिनभर बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है. कई दिनों से हो रही बारिश के चलते राजधानी में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

BARISH

हालांकि, लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली, लेकिन बारिश के चलते कई जगह जल भराव हो गया. इस कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार को हरियाणा के कई जिलों में जमकर बरसात देखने को मिली. आज बुधवार को भी दिल्ली और हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट किया गया है.

आज यहां होगी बरसात

बीते कुछ दिनों से हरियाणा के कई जिलों में बरसात देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. बुधवार को भी यहां कई जिलों में बरसात देखने को मिली. आज भी प्रदेश के महेंद्रगढ़, पंचकूला, रेवाड़ी, भिवानी और चरखी दादरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा, कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit