Mausam News: हरियाणा में बारिश का शुरू होगा दौर, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

चंडीगढ़, Mausam News | हरियाणा के अधिकतर जिलों में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 1 और 2 मार्च को कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कल येलो अलर्ट और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों में 1- 2 स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

weather barish

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में न्यूनतम तापमान में 2- 4 डिग्री की गिरावट होगी और उसके बाद धीरे- धीरे 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जाएगी. बारिश के साथ- साथ 30- 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. चिंता की बात ये है कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है.

इस वजह से बदल रहा मौसम

हरियाणा में मौसम में बदलाव की वजह दो पश्चिमी विक्षोभ बताए जा रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में पिछला असर 2 दिनों तक देखने को मिला था. दूसरा 29 फरवरी को होगा. इसके चलते मौसम में बदलाव सिर्फ रात में ही देखने को मिलेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 1 से 2 मार्च के दौरान राज्य भर में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit