चंडीगढ़ | हरियाणा में दोबारा से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है. कल भी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बारिश देखने को मिली थी. जिस वजह से हरियाणा का मौसम लगातार सुहावना बना हुआ है. वहीं सुहावने मौसम की वजह से गर्मी से भी लोगों को राहत मिल रही है.
मौसम विभाग ने 24 जुलाई 2022 को भिवानी, रोहतक, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला, कैथल, जींद, हिसार, पलवल, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, मेवात ने 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना जताई है.
#NOWCAST HARYANA pic.twitter.com/kATZkrUmTc
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 14, 2022
बता दें कि बारिश नहीं होने की वजह से किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा था. बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की फसलों को भी फायदा मिलने लगा है. किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने की वजह से लगातार तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. फसलें नष्ट हो रही थी मगर अब बारिश की वजह से फसलें फिर से अच्छी स्थिति में आ गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!