हरियाणा में फिर शुरू हुआ बरसात का दौर, अंबाला में गिरे ओले; पढ़े अब कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | हरियाणा के कई जिलों में सुबह से ही बरसात हो रही है. रात को भी बरसात हुई थी जो देर तक चली. रात करीब तीन बजे हिसार में भी बारिश हुई. अंबाला में बुधवार को हुई बारिश के बाद गुरुवार सुबह ओले गिरे. वहां हल्का कोहरा था. आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी की संभावनाए भी बढ़ी हुई है.

Barish Weather

इन जिलों में हुई बरसात

रात को जींद में पांच एमएम बारिश हुई. यहाँ न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री है. हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घंटा है. आकाश बादलों से घिरा है. हवा में नमी की मात्रा 95 प्रतिशत है. बारिश की संभावना है. रेवाड़ी में भी रात के समय बूंदाबांदी हुई जो देर तक चलती रही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

झज्जर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह 7 बजे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. अधिकतम तापमान 19.5 और न्यूनतम 13.4 डिग्री दर्ज किया गया, हवा में नमी 85 फीसदी है. बहादुरगढ़ में पूरी रात रुक- रुक कर कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही, जिसके कारण यहां 31.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में 12 से 18 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

फिलहाल, मौसम की स्थिति कुछ दिनों तक इसी प्रकार की रहने वाली है. यह मौसम फसलों के लिए काफी लाभदायक है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है की बरसात से फसलों को काफी फायदा मिलेगा और अच्छी पैदावार भी होगी. पाला पड़ने की संभावना नहीं है. मौसम आने वाले दिनों में खुलने वाला है ठंड की भी कम संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit