चंडीगढ़ | हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में बरसात होने की संभावना है. इससे पहले भी बरसात हो चुकी है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, इस बार जो बरसात होगी वह ज्यादा तो नहीं होगी. मगर बूंदाबांदी होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने ताजा जानकारी में क्या कहा है…
मौसम विभाग की ताजा अपडेट
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 10 से 12 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तनशील रहने तथा बीच- बीच में आंशिक बादल रहने तथा हवाएं चलने की भी संभावना है. इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में गिरावट आएगी.
वैसे, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 13 मार्च को राज्य में बादलवाई होगी. साथ ही, कहीं- कहीं गरज चमक व हवाओं के साथ उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!