चंडीगढ़ | हरियाणा में मंगलवार को 13 शहरों झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, तावडू, मातनहेल, नूंह, रेवाड़ी, कोसली, महेंद्रगढ़, पटौदी, बावल, अटेली, नारनौल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. इस दौरान यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना बताई गई थी. वहीं, लोहारू, बाढ़ड़ा, चरखी- दादरी, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, हथीन, होडल, पुन्हाना और फिरोजपुर- झिरका में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज 17 जुलाई से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
आज से करवट लेगा मौसम
हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई तक प्रदेश में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में मामूली कमी आएगी. इस कारण उत्तरी जिलों में कुछ स्थान पर हल्की बारिश होगी. साथ ही, पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिलेगी. तापमान में बढ़ोतरी होगी और वातावरण में नमी की मात्रा में कमी आएगी.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
19 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के अधिकतर भागों में हवाओं और गरज- चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बता दें कि प्रदेश में 28 जून को मानसून की एंट्री के बाद पहले सप्ताह तक कुछ इलाकों में तो जोरदार बारिश हुई, लेकिन बाकियों में अभी भी सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में एक जून से 16 जुलाई तक 37 प्रतिशत बारिश कम हुई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!