हरियाणा के 15 जिलों में रेड और 7 में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 48 घंटे पड़ेगी भीषण गर्मी

चंड़ीगढ़ | हरियाणा सहित तमाम उत्तर भारत के राज्यों में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. गर्मी (Summer) अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी है. दिन- ब- दिन रिकॉर्ड तापमान देखने को मिल रहा है. ऐसे में आम जनता का जीना मुश्किल हो चुका है. हरियाणा- एनसीआर (Haryana- NCR) क्षेत्र में लगातार मौसम असामान्य और प्रतिकूल हो चुका है. भीषण गर्मी के चलते लोग अपने घरों से भी निकलने में घबरा रहे हैं.

Garmi 2

आग बरसा रहे सूर्य देवता

गर्मी के कारण सुबह से शाम तक आसमान से सूरज देवता आग बरसा रहे हैं और लगातार पश्चिमी मरुस्थलीय उष्ण और तीक्ष्ण गर्म हवाएं चल रही हैं. इसके अलावा, बीच- बीच में हल्की दक्षिणी पूर्व नमी वाली हवाएं चल रही है जिससे हिट क्लाउड देखने को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा समेत एनसीआर के साथ महेंद्रगढ़ जिले में भी भीषण आग उगलने वाली गर्मी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आगे आने वाले एक सप्ताह में गर्मी का यह दौर और ज्यादा प्रचंड हो सकता है, जिस कारण दिन और रात के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग द्वारा सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, चरखी दादरी, गुड़गांव, मेवात, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, रोहतक व सोनीपत जिले में अगले 5 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा, प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अधिकतम तापमान में दर्ज हुई बढ़ोतरी

इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि बुधवार को हरियाणा एनसीआर क्षेत्र में अधिकतर स्थानों पर रात के समय तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 42 से 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit