हरियाणा के 6 जिलों में रेड अलर्ट और 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, आधी फरवरी तक रहेगी ठंड

चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड का कहर लगातार जारी है. ठंड पड़ने की वजह से जनजीवन अस्तित्व हो चुका है, जिससे लोग भी काफी परेशान हैं. वहीं, अब मौसम वैज्ञानिकों ने हरियाणा के 6 जिलों में रेड अलर्ट और 16 जिलों में कोहरे और कड़ाके की ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बार कड़ाके की ठंड फरवरी के मध्य तक रह सकती है.

COLD SARDI

करनाल में रहा सबसे कम तापमान

बता दें कि बुधवार को हरियाणा के अधिकतर जिलों में कोहरे का कर देखने को मिला है. इस दौरान राज्य में करनाल 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. इसके अलावा, महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री, पानीपत का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक पहुंच गया. अंबाला में बुधवार से शनिवार तक न्यूनतम तापमान छह से आठ डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

26 जनवरी को नया पश्चिमीविश्वोभ होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार तेज पश्चिमी विक्षोभ के आने से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. जिलों में एक बार फिर शीतलहर और कोल्ड डे की संभावना बनेगी. हवाएं धीमी चल रही हैं, नमी 90 फीसदी तक बनी हुई है. इसके कारण मध्यम से घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. निचले स्तर पर बादल भी बन रहे हैं. इन सभी कारणों से सूर्य की गर्मी ठीक से पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है और कभी शीत दिवस तो कभी शीतलहर की स्थिति बन जाती है. 26 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों में हिसार में मौसम में बदलाव की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रहने की संभावना है. गुरुवार को जहां न्यूनतम तापमान सात डिग्री रहने की उम्मीद है वहीं शुक्रवार को 8 डिग्री रहने की उम्मीद है. मंगलवार से न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

ठंड की वजह से स्कूल रहेंगे बंद

ठंड को देखते हुए कक्षा पांच तक के सरकारी और निजी स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे. ऐसे में अब कक्षा 5 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे. छठी से बारहवीं तक की कक्षाएं पहले की तरह जारी रहेंगी. मंगलवार को भी प्रदेश में शीतलहर से लोग ठिठुरते रहे. यह आदेश शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जारी किए हैं.

रेड अलर्ट : अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद

ऑरेंज अलर्ट: रोहतक, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, यमुनानगर, पंचकूला, चरखी दादरी, भिवानी, जींद, हिसार, पानीपत, सोनीपत

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit