हरियाणा के 14 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट, सिरसा में पारा 47 के पार; 15 जिलों में स्कूल बंद

चंडीगढ़ | हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ समेत अधिकांश राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. आलम यह है कि हरियाणा (Haryana), पंजाब (Punjab) के 14- 14 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) का रेड अलर्ट जारी किया गया है. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान शिमला के अधिकतम तापमान से भी अधिक दर्ज किया गया है.

garmi weather mausam

सिरसा में तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में लगातार तीसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, 24 मई तक इसी प्रकार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना बताई गई है. अनुमान यह जताया जा रहा है कि तापमान 2 डिग्री तक और भी बढ़ सकता है. इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की संभावना बताई गई है.

यह भी पढ़े -  Haryana Weather Update: हरियाणा में करवट ले रहा मौसम, इस दिन से होगा ठंड का आगाज; जानें ताजा भविष्यवाणी

राज्य में रात का तापमान 1.4 डिग्री तक बढ़ गया है. विभाग द्वारा 14 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया है, जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद शामिल है. इसके अलावा, 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.

15 जिलों में स्कूल हुए बंद

भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के 15 जिलों में नर्सरी से 5वीं व 8वीं क्लास तक की 24 से 31 मई तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है. करनाल, कैथल, रेवाड़ी, सोनीपत में 24 मई तथा पंचकूला व महेंद्रगढ़ में 31 मई तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

31% कम हुई बारिश

मौसम विशेषज्ञों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले ढाई महीनों में सामान्य से 31% कम बारिश दर्ज की गई. जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र में सामान्य से ज्यादा और अंबाला में सामान्य बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के 17 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. मई के महीने में मात्र 4.2 एमएम बारिश देखने को मिली है, जबकि सामान्यत इस महीने 11.3 एमएम बारिश होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit