रोहतक। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर मैदानी इलाकों में फिर से नजर आने लगा है. जिसके चलते सोमवार सुबह 4 बजे तेज़ हवाओं के साथ हल्की बुंदाबांदी हुईं. इसके बाद दिनभर शहर में रुक रुककर छींटे पड़ते रहें. पिछले दो दिनों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण, दिन का तापमान जो 30 डिग्री से भी उपर चला गया था, उसमें भी काफी गिरावट देखने को मिली है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिन तक हल्की बारिश हो सकती है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट नजर आएंगी. सोमवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि होली के बाद भी 30 या 31 मार्च को एक ओर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. ऐसे में बादलवाही के साथ -साथ बारिश की भी संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!