चंडीगढ़ | हरियाणा में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. लगातार 7 दिनों से दिन और रात दोनों समय ठंड सता रही है. विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. सबसे खास बात यह है कि राज्य में अब तक 22 बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए जा चुके हैं. ऐसे में हालात और भी खराब होने के आसार हैं.
इस बार ठंड के दिनों की बढ़ी अवधि
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार ठंड के दिनों की अवधि बढ़ गई है. आमतौर पर जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंडे दिन दर्ज किये जाते हैं. इसका एक कारण यह है कि इस समय कोहरे की घनी चादर छाई रहती है. इसके चलते ठंडे दिन दर्ज किए जा रहे हैं. कोहरा छंटने के बाद ही राहत मिल सकती है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 4 जिलों अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल में घने कोहरे के साथ- साथ शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है. अन्य 10 जिलों पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाडी, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी- दादरी के लोगों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में नहीं होगा कोई खास बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय नहीं हो रहे हैं. इससे मौसम की गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. प्रदेश में पिछले 46 दिनों से सूखा पड़ा हुआ है. पिछले एक दिसंबर को बारिश रिकार्ड की गई थी. फिलहाल, अगले एक सप्ताह तक भी बारिश की संभावना नहीं है. हरियाणा को सर्दी के सितम से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
पूरे हफ्ते पड़ेगी ठंड
हरियाणा में पिछले 22 दिनों से बेहद ठंडे दिन रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. पिछले 15 दिनों से राज्य में घना से बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में दृश्यता 25 मीटर के आसपास दर्ज की गई. हरियाणा के अधिकांश जिलों में ठंडे दिन दर्ज किये गये. मौसम विभाग का कहना है कि 18 जनवरी तक घना कोहरा रहेगा.
इसके बाद की स्थिति का आकलन किया जा रहा है. इसकी जानकारी बुधवार को ही मिल सकेगी. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि इस पूरे हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. फिलहाल, दर्ज किए जा रहे तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!