नई दिल्ली | आजकल भारत के कई राज्य भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. दिन के तापमान में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखने को मिली है. शनिवार को राजस्थान के चुरू जिले में तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया था, जोकि साल का अब तक का सर्वाधिक है. हरियाणा के सिरसा में भी तापमान 49 डिग्री को पार कर गया.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी रह सकता है. सबसे ज्यादा प्रभाव दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. शनिवार को भी कई इलाके भीषण गर्मी की चपेट में रहे.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है. इसके अनुसार, अगले 5 दिन उत्तर भारत के मैदानी इलाके भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे और अगले 3 दिन पूर्वी व मध्य क्षेत्र में लू चलने की संभावना बताई गई है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. विभाग द्वारा शिशुओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों सहित संवेदनशील लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए अपील की गई है. गोवा और उप- हिमालयी बंगाल में लोगों को उच्च आद्रता मुश्किल में डाल सकती है.
बता दें कि आने वाले 2 से 3 दिनों में उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिमी राजस्थान में रात का तापमान और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. यहां आपके लिए जानना जरूरी है कि रात का उच्च तापमान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि इससे शरीर को ठंडा होने का मौका नहीं मिल पाता.
बाड़मेर- जैसलमेर में तापमान पहुंचा 46 डिग्री पार
शनिवार को भीषण गर्मी का कहर राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और फलोदी जिलों में देखने को मिला. यहां दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री को पार कर गया. जयपुर में तापमान 44 डिग्री के स्तर को छू गया. वहीं, पंजाब के लुधियाना में लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी देखने को मिली. यहां का तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया. यह सामान्य तापमान से 5 डिग्री अधिक था.
मानव जनित जलवायु के कारण बढ़ी गर्मी
अमेरिका स्थित जलवायु वैज्ञानिकों के समूह क्लाइमेट सेंट्रल ने जानकारी दी कि मानव जनित जलवायु परिवर्तन के कारण गर्मी ज्यादा पड़ रही है. रात के समय उच्च तापमान के कारण स्थिति खतरनाक हो जाती है. भारत में 54 करोड़ 30 लाख लोगों को 18 से 21 मई के दौरान कम- से- कम 1 दिन बहुत ज्यादा गर्मी महसूस होगी. खास तौर बच्चों और बुजुर्गों के लिए गर्मी की लहरें खतरनाक साबित हो सकती हैं.
20 साल में गई 1.66 लाख से अधिक लोगों की जान
विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, साल 1998 से लेकर 2017 के बीच लू के कारण 1.66 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान से हाथ धो दिया. 2022 में एक अध्ययन की रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण साल 2017 में श्रम उत्पादकता में जबरदस्त रूप से 2.10 ट्रिलियन अमेरिकन डॉलर के बराबर नुकसान देखने को मिला है.
31 मई के लगभग केरल पहुंचेगा मानसून
अनुमान है कि 31 मई के लगभग दक्षिण पश्चिम में मानसून केरल तट पर पहुंच जाएगा. रविवार के आसपास दक्षिण अंडमान सागर, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार दीप समूह में दक्षिण- पश्चिम मानसून आगे बढ़ जाएगा. उम्मीद है कि मई के आखिरी दिनों में केरल में पहली बारिश देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!