दिल्ली- एनसीआर में भीषण गर्मी का सितम जारी, जानें कब तक मिलेगी राहत

नई दिल्ली | देश के कई हिस्सों में मानसून की बरसात से मौसम सुहावना बना हुआ है तो वहीं दिल्ली- एनसीआर में लोगों को अभी भी भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों में भी भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है. हीट वेव चलने से आमजन का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. गर्म हवाओं की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ रहें हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

Garmi 4

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार और झारखंड में अगले दो दिन तक लू का प्रकोप ऐसे ही जारी रहेगा. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली- एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, तेज रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है लेकिन 15 जून से पहले गर्मी से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इन राज्यों में मानसून का बेसब्री से इंतजार

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में हीट वेव चलने से आमजन का हाल-बेहाल बना हुआ है. इन राज्यों के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण पश्चिमोत्तर और मध्य भारत दो जून से लू की चपेट में हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने बताया कि दिल्ली एनसीआर और पश्चिमोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में 15 जून तक भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि नमी युक्त पुरवाई चलने से 16 जून से भीषण गर्मी से निजात मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit