चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में अभी दो दिन लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 जून से पहले प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. सोमवार को जहां दिन का तापमान 2.6 डिग्री बढ़ा तो कई जिलों में रात का तापमान 2 डिग्री चढ़कर 30 के पार चला गया. मंगलवार सुबह से ही हवा चल रही है, लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी
हरियाणा में एक सप्ताह से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. शनिवार को बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आ गया था, लेकिन सोमवार को ही यह 42.3 डिग्री पर पहुंच गया. दिन गर्म रहा तो इसका असर रात पर भी पड़ा. प्रदेश में बीती रात न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
अंबाला में रात का तापमान 30.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा था. यहां रात दिन की तरह गर्म होती है. करनाल में कल अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रहा. हालांकि, पारा में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जींद में 4.5 डिग्री रही. यहां रात का तापमान भी 2.9 डिग्री तक बढ़ गया है. प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान 27 डिग्री से ऊपर रहा.
मौसम का बदलेगा मिजाज
इस बीच मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 15 जून को गुजरात से टकराएगा तूफान बिपरजाय, इसका असर राजस्थान और हरियाणा में भी देखने को मिलेगा, जहां बारिश होने की संभावना है. 15 जून को पूरे प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना है. हालांकि इससे पहले कहीं-कहीं आंधी और बारिश की छिटपुट गतिविधियां देखी जा सकती हैं.
अरब सागर में उठा तूफान
लाइव वेदर ऑफ इंडिया के नवदीप दहिया का कहना है कि अरब सागर में उठा तूफान बिपरजाय 15 जून को गुजरात पहुंचने वाला है. इसके असर से राजस्थान के अलावा हरियाणा, हिमाचल में भी बारिश की संभावना है. हवा की गति भी आज से बढ़ गई है. बता दें कि धान की रोपाई के लिए किसान अब बारिश का इंतजार कर रहे हैं. 15 जून से बारिश हुई तो किसान बड़े पैमाने पर धान की रोपाई शुरू कर देंगे. हरियाणा में 30 जून के आसपास मॉनसून की बारिश शुरू हो जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!