पानीपत । पानीपत में शनिवार की सुबह की शुरुआत खुशनुमा धूप के साथ हुई. हवा की रफ्तार भी धीमी रही. शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ कुछ देर हुई बारिश के बाद दिनभर बादलों ने डेरा जमाये रखा. मौसम वैज्ञानिकों ने शनिवार को भी बारिश के आसार जताए है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को दिन और रात के तापमान में वृद्धि नजर आई है. शनिवार की सुबह अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पानीपत में शुक्रवार की सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.दिन में कई बार बुंदाबांदी व तेज हवाओं ने ठंड का अहसास करवाया. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को न्यूनतम तापमान में 4 व अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिक डॉ डीपी दुबे ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मुव होने के कारण रविवार तक मौसम परिवर्तन शील रहेगा. उन्होंने शनिवार को भी बुंदाबांदी व बादल छाए रहने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण लोगों को एक बार फिर सर्दी का एहसास होगा. इससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिलेगी.