चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान बढ़ने की वजह से गर्मी का भी अब एहसास होने लगा है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान आसमान साफ रहेगा और तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान हवा की गति 6 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी, जबकि बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. उम्मीद है कि अगले 7 दिनों तक आसमान साफ रहेगा और मैदानी इलाकों में गर्मी दस्तक देगी.
सरसों की कटाई शुरू
मौजूदा समय में हरियाणा में सरसों की कटाई भी आरंभ हो चुकी है. मौसम अच्छा होने की वजह से सरसों की कटाई ठीक ढंग से हो रही है. अप्रैल तक सरसों की कटाई पूर्ण रूप से हो जाएगी. फिलहाल, अभी कई जिलों में सरसों की कटाई आरंभ नहीं हुई है. उम्मीद है कि आने वाले 7 दिनों में हर जिले में कटाई होने लगेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!