करनाल । लोगों को अभी गर्मी परेशान नहीं करेगी. अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रह सकता है. बता दें कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में सुबह व शाम के समय मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है. हालांकि मई में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दर्ज की जा सकती है.
अगले 24 घंटे मौसम रहेगा साफ
बता दे कि रविवार को करनाल का अधिकतम तापमान सामान्य तापमान से 40 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम सेल्सियस रहा. पिछले दिनों भी हल्की बरसात के कारण मौसम साफ हुआ है. वातावरण में गेहूं सीजन के कारण गुबार बने हुए, धूल कण जमीन पर आ गए हैं. रविवार को नमी की मात्रा में भी गिरावट दर्ज की गई. सुबह के समय नमी की मात्रा 51% दर्ज की गई. वही हवाएं 3.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में मौसम साफ बना रहेगा.
अप्रैल महीने में अक्सर होती रहती है बरसात
अप्रैल महीने में बारिश की बात की जाए तो वर्ष 2016 में बरसात नहीं हुई थी. बाकी पिछले 10 सालों के आंकड़ों पर गौर की जाए तो हर साल बारिश हुई है.वर्ष 2011 में 25.1 एमएम, 2012 में 24.3 एमएम, 2013 में 5.3 एमएम, 2014 में 10.5 एमएम, 2015 में 68.6 एमएम, 2016 में 0.00, 2017 में 3.4 एमएम, 2018 में 15.2 एमएम, 2019 में 9.8 एमएम, 2020 में 26.0 एमएम व 25 अप्रैल 2021 तक महज 2.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बता दें कि इन दिनों में बारिश का फायदा कम और नुकसान ज्यादा होता है क्योंकि यह गेहूं सीजन के पिक का समय होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!