हरियाणा में बारिश से 10 डिग्री गिरा तापमान, 5 दिन की गर्मी के बाद 27 से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़, Haryana Weather Today | गर्मी से परेशान हरियाणा वासियों को पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश ने राहत प्रदान की है. सिरसा जिले में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 53 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं, हिसार में 12.1एमएम, पानीपत में 11एमएम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, नारनौल, गुरुग्राम, करनाल और रोहतक में भी अच्छी खासी बारिश हुई. इससे दिन और रात के अधिकतम तापमान में 10 डिग्री तक की कमी देखने को मिली है. मौसम सुहावना होने से लोगों के चेहरे खिले हुए नजर आए, लेकिन एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिलेगा.

BARISH

इस दिन से दाखिल होगा मानसून

आज भी मौसम खुश्क रहने वाला है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में हो रही बारिश प्री- मानसून का ही दूसरा फेज़ है. 26 जून तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, लेकिन 26 जून की रात से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और फिर से बारिश के आसार बनेंगे. इसके बाद, जुलाई के पहले सप्ताह यानी की 3 जुलाई से पहले मानसून प्रदेश में दाखिल हो जाएगा.

26 की रात से फिर बदलेगा मौसम

हिसार स्थित चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 से 26 जून के बीच प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. बीच- बीच में पश्चिमी हवाएं चलने के साथ हल्के बादल भी देखने को मिल सकते हैं. मानसूनी हवाओं के असर के चलते 26 जून की रात से मौसम में बदलाव होगा, जिससे 27 जून से फिर से राज्य में प्री- मानसून बारिश के सेकंड फेज़ की शुरुआत हो सकती है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!