हरियाणा में अब 40 डिग्री को पार करेगा तापमान, इन 10 जिलों में हालात होंगे ज्यादा खराब; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में वैसे तो दिनों- दिन शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है, लेकिन आज से और भी ज्यादा गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश भर में 16 मई से अगले 4 दिनों तक हीट वेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. दक्षिण हरियाणा के 10 जिलों में हालत ज्यादा खराब हो सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि यहां दिन का अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है.

Garmi 3

तेज़ रफ्तार से चलेंगी गर्म हवाएं

हालांकि, प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम से कुछ राहत जरूर मिलेगी, क्योंकि यहां दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. जिन जिलों में गर्मी अपना भीषण रूप दिखाएगी, वहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान है. आमतौर पर अप्रैल के मध्य से लू चलना शुरू हो जाती है, लेकिन अबकि बार करीब एक महीने देरी से लू का प्रकोप देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

इन जिलों में हालात होंगे ज़्यादा ख़राब

मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बीच में एक या दो पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में जरूर कुछ राहत मिल सकती है. इस दौरान बादलवाही देखने को मिलेगी और कहीं- कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. प्रदेश के जिन 10 जिलों में हालत ज्यादा खराब हो सकते हैं उनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान यहां अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. गौरतलब है कि उत्तर हरियाणा के कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रह सकता है.

बिजली की बढ़ेगी खपत

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 31 मई तक भीषण गर्मी देखने को मिल सकती है, जिस कारण बिजली की खपत 20 करोड़ यूनिट से ज्यादा पहुंचने का अनुमान है. 1 से 13 मई के दौरान प्रदेश में सामान्य से 40 प्रतिशत कम बारिश देखने को मिली है. आमतौर पर राज्य में 7 मिली मीटर बारिश होती है, लेकिन इस अवधि के दौरान सिर्फ 4.2 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit