चंड़ीगढ़, Haryana Weather Update | मौसम के बदले मिजाज के बाद हरियाणा के तापमान में जबरदस्त परिवर्तन देखा गया है. वहीं, अब फिर से रात के तापमान में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया गया है. इस पूर्वानुमान में बताया है कि आने वाले दिनों में अब रात के तापमान में और अधिक गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
इस दिन है बूंदाबांदी के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 13 व 14 नवंबर को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी जिलों में 14 नवंबर को बीच बीच में हवाएं चलने तथा कहीं-कहीं छिटपुट बुंदाबांदी होने के आसार हैं. इस के बाद 15 नवंबर से मौसम खुश्क तथा उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में रात्रि तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
बदलते मौसम से शरीर पर पड़ रहा प्रभाव
बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. लोगों को सर्दी, खासी, जुखाम की शिकायतें हो रही हैं. हरियाणा के जिलों के सरकारी अस्पताल में वायरल मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं, डॉक्टरों ने कहा है कि जितना हो सके सर्दी से अपने शरीर को बचाए रखें और स्वास्थ्य को मेंटेन करके रखें क्योंकि बदलते मौसम से शरीर पर प्रभाव पड़ना संभव है.
ये होता है पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाला एक अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय तूफान है जो सर्दियों में भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिमी भागों में अचानक बारिश लाता है. यह वर्षा मानसूनी वर्षा से भिन्न होती है. बाहरी-उष्णकटिबंधीय तूफान दुनिया में हर जगह होते हैं. इनमें आमतौर पर ऊपरी वायुमंडल में नमी पहुंच जाती है जबकि उष्णकटिबंधीय तूफानों में निचले वातावरण में नमी बनी रहती है. भारतीय महाद्वीप में जब इस तरह का तूफान हिमालय तक पहुंचता है तो नमी कभी-कभी बारिश में बदल जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!