हिसार । हरियाणा में पिछले दो- तीन दिन से फिर से गर्मी की तपिश बढ़ गई है. हालांकि बीते सालों की तुलना में इस बार गर्मी इतनी अधिक नहीं है. वहीं गर्म शहरों की सूची में शामिल रहने वाले हिसार का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि प्रदेश में 7 जून से हवा में संभावित बदलाव ( उत्तर पूर्व/ दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिमी) होने से मौसम आमतौर पर 11 जून तक ज्यादातर क्षेत्रों में खुश्क, गर्म रहने व दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान बीच में कहीं-कहीं धूल भरी तेज हवाओं के भी चलने की संभावना जताई गई है. राज्य में 12 जून के बाद मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा.
किसान कृषि में इन बातों का रखें खास ध्यान
- मौसम खुश्क व तापमान में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए फसलों, सब्जियों व फलदार पौधों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
- फसलों में आवश्यकता अनुसार निराई- गुड़ाई कर नमी को बरकरार रखें.
- पिछले कुछ दिनों से वातावरण में नमी की अधिकता व बादलवाही रहने से फसलों, सब्जियों व फलदार पौधों में कीट
- रोगों के प्रकोप की संभावना बन जाती है. हर रोज फसलों की निगरानी करें व रोकथाम के लिए स्प्रे करें.
- धान की पौध, नर्सरी में समय पर सिंचाई करें. बीमार पौधे को निकाल कर बाहर फेंके ताकि स्वस्थ पौधे तैयार हो सकें.