हरियाणा में तापमान में गिरावट का दौर जारी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाए तैयार; इन जिलों में छाएगा कोहरा

चंडीगढ़ | हरियाणा में धीरे- धीरे ठंड अपना पैर (Haryana Weather Updates) पसारना शुरू कर चुकी है. बात करें अगर बीते 24 घंटे की तो इस दौरान दिन के तापमान में औसतन 0.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई. सबसे कम तापमान रोहतक में 23.5 और सबसे ज्यादा तापमान सिरसा में 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वहीं रात के तापमान में 0.6 डिग्री का इजाफा देखने को मिला.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में आज से बदला मौसम, सर्द हवाएं चलने से बढ़ेगी ठंड; आगे ऐसा रहेगा Weather

PARDUSHAN

2 दिसंबर तक रहेगा मौसम खुश्क

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 2 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा. इस दौरान बादलवाही छाने से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आज 1 दिसंबर को प्रदेश का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान 8 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  नए साल पर शुरू होगा एक और नया एक्सप्रेस-वे, दिलकश नज़ारों के साथ 13 घंटे में नपेगी 1300 किलोमीटर की दूरी

इन जिलों में छाएगा कोहरा

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने जानकारी दी कि पक्षिमी विक्षोभ का असर पहाड़ों पर तो पड़ेगा. साथ ही, तेज ठंडी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों पर भी इसका असर पड़ना तय है.

आज 1 दिसंबर को अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, महेंद्रगढ़, सिरसा, हिसार, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद में सुबह और शाम हल्का कोहरा छाने की संभावना बताई गई है. इस दौरान विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर के बीच दर्ज किए जाने की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit