चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड का कहर अब धीरे- धीरे थमने लगा है. नए साल 2023 के जनवरी के पहले सप्ताह से समूचे मैदानी राज्यों खासकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शुरू हुआ भीषण शीत लहर का दौर समाप्त हो गया है. पूरे क्षेत्र में तापमान बढ़ने से आम लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिली है.
राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सभी मैदानी राज्यों खासकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पारा चढ़ा हुआ है. दो- तीन दिनों के भीतर कहीं- कहीं रात के तापमान में 2.0 डिग्री सेल्सियस से 8.0 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है और पूरे क्षेत्र में आम जनता को कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिली है.
हवा की दिशा और गति में बदलाव
गुरुवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर रात का तापमान सामान्य से ऊपर रहा. मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरी मैदानी इलाकों में पिछले कई दिनों से लगातार उत्तरी बर्फीली हवाओं का दबदबा थम सा गया है क्योंकि इस दौरान सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तरी राजस्थान और पंजाब के ऊपर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है. जिसने पूरे क्षेत्र में हवाओं की दिशा और गति को बदल दिया है. हवाएं दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम हो गई हैं. जिससे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कड़ाके की ठंड में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही, शीतलहर भी थम गई है.
तापमान में हुआ इजाफा
धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा एनसीआर दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर न्यूनतम (रात का) तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस से 11.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, ज्यादातर जगहों पर दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस से 23.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. एक ही दिन में कई जगहों पर तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 10.0 डिग्री सेल्सियस हो गया है.
चंडीगढ़ में हुई रिमझिम बारिश
गुरुवार को पूरे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कहीं भी शीत लहर और शीत दिवस की स्थिति नहीं रही. दोहरी मौसम प्रणाली, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से, सुबह से बादल छाए हुए हैं. साथ ही, बुधवार रात हरियाणा के उत्तरी जिलों, पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर और चंडीगढ़ में हल्की बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई हैं. हरियाणा के उत्तरी और पूर्वी जिलों में आज रात और कल भी हल्की बारिश की संभावना है जबकि अधिकांश स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, केवल सीमित स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की गतिविधियों की संभावना है.
फिर मौसम लेगा करवट
जल्द ही मौसम पूरे मैदानी राज्यों खासकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर करवट लेने वाला है क्योंकि 14 जनवरी के बाद जैसे ही मौसम प्रणाली हरियाणा एनसीआर दिल्ली को पार करेगी. उसी तरह मकर संक्रांति के बाद पूरे क्षेत्र में हवा का पैटर्न फिर से बदल जाएगा. हिमालय की ठंडी बर्फीली उत्तरी हवाओं के एक बार फिर शुरू होने से इस मौसम में शीतलहर, दिन में कड़ाके की ठंड, ठंड की स्थिति, दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट और हाड़ कंपा देने वाली ठंड का तीसरा दौर चलने की प्रबल संभावना है.
वर्तमान परिदृश्य में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पहाड़ों की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, उत्तरी राजस्थान और पंजाब पर इसका प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण इतना मजबूत नहीं है कि पूरे क्षेत्र में वर्षा कवर का विस्तार कर सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!