गर्मी ने किया लोगों का बुरा हाल, हिसार में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार

नई दिल्ली | देश के मैदानी राज्यों में भीषण गर्मी का तांडव जारी है. जिस वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को घरों में कूलर और एसी चलाने के बाद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही. दिन प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

Garmi 4

दिल्ली एनसीआर व हरियाणा के लोगों को अभी नहीं मिलेंगी गर्मी से राहत 

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि हरियाणा में मरुस्थली पवनों का आगाज जारी है. जिस वजह से तापमान भी बढ़ रहा है. हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी के साथ दक्षिणी पूर्वी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, महेंद्रगढ़ चरखी दादरी, रेवाड़ी,फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोहना आदि में भी लगातार मरुस्थलीय पवने चल रही है. गुरुवार को हरियाणा के हिसार और सोनीपत में तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य तापमान से तकरीबन 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जिस वजह से भारतीय मौसम विभाग ने संपूर्ण इलाके में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

वहीं दूसरी और हरियाणा के बीच से होकर एक तिरछी टर्फ रेखा के कारण संक्रमण जॉन और मौसम में अस्थिरता बनी हुई है, जिस वजह से दोपहर के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है. धूल भरी हवाएं चल सकती है. अभी हरियाणा व दिल्ली एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही. आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ने की संभावना है. 16 मई को एक नया कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा,  इस वजह से मैदानी राज्यों में कुछ भागों पर मौसम गतिशील और परिवर्तनशील हो सकता है. वहां लोगों को थोड़े समय के लिए गर्मी से राहत मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit