हरियाणा में चढ़ने लगा पारा, अगले 24 घंटों बाद उमस और गर्मी से होगा बुरा हाल

हिसार | हरियाणा के लोगों को गर्मी से सुकून दिला रहे मानसून बादलों का अब वापसी का समय आ चुका है. प्रदेश में अगले कुछ घंटों के भीतर मौसम अपनी करवट बदलेगा और राज्य के लोगों को गर्मी परेशान करेगी. मौसम विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के बदलते मौसम को लेकर मौसम रिपोर्ट जारी की गई है.

GARMI

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 24 से 48 घण्टों में हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ने की संभावना को देखते हुए राज्य में मॉनसूनी हवाएँ कमजोर हो जाने से मानसून ब्रेक की स्थिति बनने की संभावना बन रही है. जिससे हरियाणा राज्य में मौसम 17 अगस्त तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने, बीच- बीच में हवाएँ चलने की संभावना है. इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

प्रदेश के परिवर्तनशील मौसम का असर सीधे तौर पर तापमान में भी देखने को मिल रहा है. कमजोर पड़ते मॉनसून के बीच पड़ रही गर्मी से बीते दिन तापमान में वृद्धि देखने को मिली है. हिसार में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान बढ़ने से लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने जानकारी दी कि अगले कई दिनों तक प्रदेश में बारिश नहीं होगी. आसमान साफ रहेंगे और तेज धूप होगी. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उमस की वजह से सांस के मरीजों को तकलीफ हो सकती है. लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही आम लोगों को सलाह है कि घरों से निकलने से पहले अपने साथ पानी की बोतल जरूर रख लें, ताकी डी-हाइड्रेशन की शिकायत ना हो.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit