चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून की चाल आसानी से समझ में नहीं आ रही है. पहले मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन अब बदलते मौसम सिस्टम के कारण विभाग अलर्ट नहीं दिखा रहा है. हालांकि, विभाग मान रहा है कि आने वाले 2 दिनों में राज्य में मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं. इससे आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है.
मानसून नहीं हुआ पूर्ण रूप से सक्रिय
बता दें कि प्रदेश में मानसून भले ही सक्रिय हो गया हो लेकिन अभी तक पूरे प्रदेश में एक समान मानसूनी बारिश दर्ज नहीं की गई है. मंगलवार को भी गुरुग्राम, रोहतक और महेंद्रगढ़ में अच्छी बारिश हुई जबकि अंबाला और नारनौल में मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा, कई अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई.
#Haryana Time of Issue:28/06/2023 07:58Valid upto:28/06/2023 10:58 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of SONIPAT, PANIPAT, KARNAL, YAMUNANAGAR, KAITHAL, KURUKSHETRA, AMBALA, pic.twitter.com/BMUs4exNTQ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 28, 2023
यहां है बारिश की संभावना
मौसम विभाग चंडीगढ़ के अनुसार, अगले दो दिनों (बुधवार और गुरुवार) के दौरान राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के शेष हिस्सों में दक्षिण- पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके साथ ही, अगले तीन दिनों में उत्तरी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले चंडीगढ़, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और पंचकुला में भी बारिश की संभावना है.
दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के अंतर्गत आने वाले महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिलों में 28 जून को बारिश की संभावना है. हालांकि, इन जिलों में 29 जून को बादल छाए रहेंगे. जिससे बारिश की संभावना कम है. 30 जून को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
अगले तीन दिनों में पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा के अंतर्गत आने वाले सिरसा, फतेहाबाद, जिंद, चरखीदादरी, भिवानी और हिसार जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. मौजूदा समय में हरियाणा में उम्र की वजह से लोग परेशान हैं और बारिश की राह देख रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!