चंडीगढ़ । हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ एवं राजस्थान के ऊपर बन रहे साइक्लोनिक सरकुलेशन के आंशिक प्रभाव की वजह से 20 अप्रैल 2021 को पश्चिमी व उत्तरी क्षेत्रों में अधिकतर स्थानों पर धूल भरी तेज हवाएं चली और गरज चमक के साथ-साथ हल्की वर्षा एवं बूंदाबांदी हुई. 23 अप्रैल 2021 तक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की वजह से बनने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन का असर बना रहेगा, जिसकी वजह से 23 अप्रैल तक प्रदेश में मौसम सामान्य तौर पर परिवर्तनशील बने रहने की आशंका है.
इसी दौरान बीच-बीच में कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के चलने, छिटपुट बूंदाबांदी व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और इसके पश्चात 24 अप्रैल 2021 से फिर से मौसम शुष्क एवं साफ रहने की संभावना है.
किसान भाइयों के लिए बड़ी सलाह
- किसान भाई फसलों की कढ़ाई व कटाई के दौरान अगले 2 दिनों के बदलते मौसम का ध्यान रखें.
- गेहूं की फसल की कढ़ाई के पश्चात तूड़ी व भूसे को ढक कर रखें.
- फसलों को मंडी में ले जाते समय वर्षा से बचाने के लिए तिरपाल आदि का प्रबंध अवश्य करें.
- नरमा की बिजाई के दौरान परिवर्तनशील मौसम का ध्यान जरूर रखें.