हरियाणा में हाड कपा देने वाली ठंड का दौर शुरू, अभी और गिरेगा पारा; देखे तापमान

चंडीगढ़ | हरियाणा के जिलों में तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक, अभी न्यूनतम तापमान में ही कमी आएगी. दिन में धूप निकलने और आसमान साफ रहने से अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होगी. कारण यह है कि दिन के तापमान में गिरावट और कोहरे के लिए बारिश जरूरी है जबकि अभी कम से कम एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.

COLD SARDI

तेज धूप निकलने से मिलेगी राहत

यानी जहां सुबह, शाम और रात की ठंड से थोड़ी ठिठुरन होने वाली है, वहीं दिन में तेज धूप निकलने से राहत मिलेगी. दिसंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह से दिन में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी. मौजूदा समय में हरियाणा का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस अधिकतम दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

हिसार रहा सबसे ठंडा

दूसरी तरफ बुधवार को हिसार, महेंद्रगढ़, शिमला से भी ज्यादा ठंडा रहा. शिमला में न्यूनतम पारा 9.4 डिग्री, हिसार में 7.6 डिग्री और महेंद्रगढ़ में 7.3 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में महेंद्रगढ़ भी सबसे ठंडा रहा. दिल्ली और आसपास के इलाकों की ठंड डराने वाली है. इस बार दिसंबर का पहला सप्ताह खत्म होने को है, लेकिन अभी इतनी ठंड नहीं है. तापमान सामान्य या इसके आसपास है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

तापमान में दो- तीन डिग्री की गिरावट

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले सप्ताह से स्थिति थोड़ी बदलेगी. स्काईमेट वेदर (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) के उपाध्यक्ष महेश पलावत के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है. माह के तीसरे या चौथे सप्ताह तक बारिश की संभावना रहेगी तो अधिकतम तापमान में भी कमी आयेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

कहां कितना है तापमान

जिला तापमान (डिग्री सेल्सियस)
महेंद्रगढ़ 7.3
हिसार 7.6
नारनौल 8.8
अम्बाला 9.6
भिवानी 9.9
रोहतक 10
सिरसा 10.2
गुरूग्राम 10.3
कुरूक्षेत्र 11.9
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit