चंड़ीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में सर्दी का दौर लगभग जा चुका है. दिन में गर्मी पड़ रही है, रात में अचानक धुंध पड़ने लगी है. हालांकि, धुंध का प्रकोप लंबे समय तक नहीं रहेगा. अगले चार दिनों में प्रदेश में मौसम खुश्क रहेगा जबकि रात का तापमान दो से तीन डिग्री और बढ़ जाएगा.
काबिलेगौर है कि रविवार को दिन का पारा 30 डिग्री और गुरुवार को 30.3 डिग्री तक पहुंच गया था. आईएमडी के अनुसार, हरियाणा में दिन का तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री तक अधिक है. दो दिन से पारा 30 डिग्री के पार था. शनिवार को गुड़गांव में सबसे अधिक 29 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 23 फरवरी तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले तीन दिन 22 फरवरी तक राज्य में ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने की आशंका है. साथ ही, हवाओं की दिशा में भी बदलाव होने तथा हल्की से मध्यम गति से सतही हवाएं चलने के आसार हैं. जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी हो सकती है.
गेहूं में जरूरत के अनुसार करें हल्की सिंचाई
गेहूं निदेशालय के अनुसार, किसान गेहूं में जरूरत के अनुसार हल्की सिंचाई करें. तेज हवा चल रही हो तो सिंचाई रोक दें. ड्रिप सिंचाई की सुविधा हो तो गेहूं की फसल में जरूरत के अनुसार नमी बनाए रखें. पोटाशियम क्लोराइड 0.2% छिड़काव करने से अचानक तापमान में वृद्धि होने की स्थिति में गेहूं की फसल को नुकसान से बचा सकते हैं. गेहूं की फसल में पीला रतुआ रोग का निरीक्षण नियमित रूप से करते रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!