Weather Updates: अभी इतने दिन बाकी बरसात का कोटा, मानसून की वापसी को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

नई दिल्ली, Weather Updates | अबकी बार मानसून सीजन के दौरान देशभर के अधिकांश भागों में सामान्य से अधिक बरसात देखने को मिली है. इसके बावजूद, 36 में से 5 सब-डिवीजन ऐसे हैं, जहां कम बरसात हुई. इनमें जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब शामिल हैं. 9 सब- डिवीजन ऐसे रहे, जहां बरसात सामान्य से अधिक रही. इनमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और टतीय आंध्र प्रदेश शामिल हैं. कुल मिलाकर देश भर में अच्छी खासी बरसात देने के बाद अब दक्षिणी- पश्चिमी मानसून ने पश्चिमी राजस्थान और कच्छ से वापसी की तैयारी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Barish Image

जाते- जाते भी भिगोएगा मानसून

मौसम विभाग का कहना है कि जाते- जाते भी मानसून अगले आने वाले कुछ समय में देश के ज्यादातर हिस्सों को भिगोकर जाएगा. विभाग की मानें तो मानसून की वापसी सामान्य तौर पर 17 सितंबर तक हो जाती है, लेकिन अब की बार यह तारीख 23 सितंबर है. वहीं, आईएमडी द्वारा जानकारी दी गई कि अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब, हरियाणा, गुजरात के आसपास के इलाकों में दक्षिण- पश्चिमी मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनी हुई हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

जून से सितंबर के बीच हुई सामान्य से ज़्यादा बरसात

विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, जून से सितंबर के मध्य सामान्य से ज्यादा बरसात देखने को मिली है. जून में 11 फीसदी कम बरसात होने के बावजूद बारिश ने अपना कोटा पूरा करने का काम किया. 30 मई को मानसून का आगमन हो गया था और 2 जुलाई तक यह पूरे देश में फैल गया. आमतौर पर 8 जुलाई तक ऐसा होता है. अबकी बार 34 दिन के अंतराल में ही मानसून पूरे देश को कवर कर गया.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आगे यहाँ हो सकती है बरसात

आईएमडी द्वारा अगले सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसा पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते हुआ है, जिसके कारण पूर्वी तट से सटे कुछ राज्यों में बरसात की संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit