चंडीगढ़ | हरियाणा में जल्द ही मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. वर्तमान में दिन में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी महसूस हो रही है, लेकिन सुबह शाम- तापमान कम रहने से सर्दी का एहसास भी होता है. इसके चलते लोगों ने ऐसे मौसम में AC, कूलर चलाने बंद कर दिए हैं. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा जल्दी ही पक्षिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत दिए गए हैं.
8 को सक्रीय होगा पक्षिमी विक्षोभ
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर को हिसार में एक और पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार बने हुए हैं. इसके कारण 2 दिनों तक प्रदेश के उत्तरी जिलों में बरसात की संभावना बनी रहेगी. अन्य जिलों में भी इसका प्रभाव देखा जाएगा. इस विषय में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि 8 अक्टूबर को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते पंजाब पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है.
पश्चिमी विक्षोभ बढ़ा आगे
इसके कारण पंचकूला कैथल कुरुक्षेत्र अंबाला को आठवी 9 जून को कहीं- कहीं बकरा वाली बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, बाकी जिलों में आंशिक रूप से बदलवाही देखने को मिलेगी. बता दें कि प्रदेश में 4 अक्टूबर को भी एक पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, जो रविवार को आगे बढ़ गया. पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में रविवार सुबह बिखराव वाली बरसात देखने को मिली. वहीं, दूसरी तरफ अन्य जिलों में मौसम लगभग साफ रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!