चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आज दोपहर 03:25 बजे ताज़ा जानकारी दी है कि चरखी दादरी, झज्जर, कोसली, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, बहादुरगढ़ आदि क्षेत्रों में अगले 2 से 3 घंटे में भारी बरसात होगी. साथ ही, 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को हरियाणा के पश्चिमी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य में पिछले 8 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को भी बारिश की संभावना है.
31/05/2023: 15:25 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain and gusty winds with speed of 30-50 Km/h would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi ( Bawana, Kanjhawala, Mundaka, Jafarpur), NCR ( Bahadurgarh) Sonipat, Rohtak, Kharkhoda,
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) May 31, 2023
भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है.बारिश के कारण नौतपा का छठा दिन भी कड़ाके की ठंड रही. इस बार पूरा नौतपा गर्म नहीं होगा, क्योंकि 1 जून को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 जून तक सक्रिय रहने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!