हरियाणा में इन दो दिनों तक लगातार है बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिसार । हरियाणा में इन दिनों मौसम ने फिर से करवट लेनी शुरू कर दी है. पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि मौसम में अचानक से ही बदलाव शुरू हो चुका है. मौसम के बदलाव की वजह से दिन में हल्की ठंड और रात में ज्यादा ठंड लगती है.कुछ समय पश्चात ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही गर्मी दस्तक देने वाली है और लोग बेफिक्र हो चुके थे.

BARISH 2

मगर नए पश्चिमी विश्वोभों ने मौसम को फिर से ठंड की ओर आकर्षित कर दिया है,यानी किया आने वाले दिनों में बारिश के साथ बादलों की गरज चमक देखने को फिर से मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो जल्द ही मौसम के बदलाव से ठंड बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना पूर्वानुमान बताया है, और इस बार मौसम विभाग ने ठंड के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है.कृषि मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 22 फरवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई व तेज हवाएं चली जिस वजह से उत्तरी हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी व हल्की बारिश दर्ज हुई थी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

मौसमी विभाग ने आगे बताया कि आगे भी पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव लगातार राज्य में देखने को मिल सकते है. एक और पश्चिमीविक्षोभ जो 25 फरवरी को आने की संभावना है. जिसके आंशिक प्रभाव से पंजाब के ऊपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से हरियाणा राज्य के उत्तर पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में 25 फरवरी रात्रि व 26 फरवरी को हवायों व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

ताजा अनुमान के मुताबिक फिर से एक पशिचमी विश्वोभ राज्य की बढेगा. यानी कि 26 फरवरी के बाद भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.बता दें कि पाश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव 28 फरवरी के बाद भी राज्य में संभावित है. इस दौरान इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट मगर रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है. यह जानकारी कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit