चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में फिर से बदलाव होता नजर आ रहा है. मौसम बाद में जानकारी दी है कि फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में अगले दो से 3 घंटे में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी, साथ में बिजली की गड़गड़ाहट भी देखने को मिल सकती है.
किसान हुए चिंतित
हरियाणा में बदले मौसम के मिजाज की वजह से किसान इस वक्त चिंतित है क्योंकि ओलावृष्टि ने पहले ही किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है. सोमवार को भी बरसात हुई थी. वहीं, शुक्रवार को सुबह के समय बूंदाबांदी दर्ज की गई जिस कारण किसान अब गेहूं की फसल को लेकर चिंतित है. किसानों का कहना है कि सरसों की फसल को जो नुकसान होना था वह हो गया है. अब गेहूं की फसल पकने को तैयार है.
#Nowcast Haryana pic.twitter.com/DpuJxmKiYv
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 24, 2023
बरसात ने काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया है. ओलावृष्टि की वजह से गेहूं की फसल बड़ी संख्या में जिले में प्रभावित हुई है. सोमवार को बरसात होने के कारण फसल काफी प्रभावित हुई है दिन क्षेत्रों में जल निकासी की समस्या है, वहां पर पानी खड़ा हो चुका है. जिस कारण किसानों को समस्या हो चुकी है.
शाम 6.20 बजे एक और अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन घण्टों के दौरान महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम, मेवात, कैथल, पानीपत, करनाल जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की भी हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!