चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज हरियाणा के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग ने यह अलर्ट सुबह 8.20 बजे जारी किया है. कहा है कि अगले तीन घण्टों के दौरान भिवानी, जींद, कैथल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिलों व आसपास के क्षेत्रों में हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज और 25 जनवरी को राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और 26 और 27 जनवरी को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है..उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्से स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. लेकिन इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की भी संभावना है जिससे प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को आंधी-तूफान और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.इस दौरान उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
किसानों को सता रही चिंता
इस समय बारिश रबी फसलों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. आसमान में बादल छाते ही किसानों को बारिश की उम्मीद नजर आने लगी है. आसमान साफ होने के बाद उन्हें निराश होना पड़ रहा है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय सरसों और गेहूं की फसल के लिए अच्छी बारिश जरूरी है लेकिन बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है. इस मौसम में बारिश अक्सर ओलावृष्टि लाती है जो किसानों की मेहनत को खराब कर देती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!