चंडीगढ़ | हरियाणा में बुधवार से मौसम में बड़ा बदलाव होगा. बुधवार से चार दिनों तक बारिश और तेज हवा के चलते भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मंगलवार को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर एक मध्यम पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इससे पंजाब के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इससे अरब सागर के ऊपर बना प्रतिचक्रवात कमजोर होगा जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
25 अप्रैल के बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी
इसके साथ ही, इस पश्चिमी विक्षोभ को दक्षिण-पश्चिम हवाओं से भरपूर नमी मिलेगी और पूरे क्षेत्र में बादल छाएंगे. बुधवार सुबह से ही इसका असर हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के 50 से 70 फीसदी हिस्सों में दिखने लगेगा और इसके 22 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. इसका असर हरियाणा के उत्तरी और मध्य हिस्सों पर ज्यादा रहेगा. इस दौरान 30- 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और गरज के साथ एक- दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. हालांकि, 25 अप्रैल के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.
#NOWCAST #PUNJAB pic.twitter.com/NapF4XuvZc
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 19, 2023
गर्मी का कहर जारी
मंगलवार को भी हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के अधिकांश स्थानों पर लू ने अपना प्रचंड रूप दिखाया. इस दौरान कई जगहों पर सुबह से ही लू का प्रकोप बना रहा. इस दौरान राज्य में दिन का तापमान 39.0 से 43.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.5 से 26.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!