चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा के मौसम में उतार- चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है. रात के समय अब लोगों को बिल्कुल भी गर्मी के एहसास नहीं हो रहा है. वहीं, काफी लोग अब कंबल का उपयोग करने लगे हैं. हालांकि, दिन में अभी गर्मी का एहसास जरूर हो रहा है मगर आने वाले समय में यह समस्या भी दूर हो जाएगी. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हिसार के बालसमंद में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, महेंद्रगढ़ में सबसे कम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, हरियाणा में 8 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा जबकि 9 अक्टूबर को बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 8 अक्टूबर तक पड़ोसी राज्यों में अलग-अलग समय पर बारिश की संभावना है लेकिन हरियाणा में इस सिस्टम का कोई असर नहीं होगा, मौसम साफ रहेगा. 9 अक्टूबर को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन दिनों पूरे उत्तर भारत में सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड महसूस की जा रही है.
सब्जियों के भी बढ़ रहे दाम
दूसरी तरफ सब्जियों के दामों में इजाफा हो रहा है. एक सप्ताह के अंदर सब्जियों के दाम 5 से 40 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं. हरी मिर्च की कीमत पहले 45 रुपये प्रति किलो थी, वह अब 90 रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं, टमाटर की कीमत भी बढ़ गई है. पहले यह 5 से 10 रुपये प्रति किलो तक आ गया था, अब 25 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.
#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 05.10.2023 pic.twitter.com/g5CKZECjw8
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) October 5, 2023
मानसून की रही ये स्थिति
हरियाणा में इस साल मूसलाधार बारिश से अवर्षा की स्थिति बनी तो कहीं सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश की स्थिति बनी. कुल चार महीने के मानसून सीज़न के पहले दो महीनों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई जबकि पिछले दो महीनों में कुल वर्षा का औसत स्तर सामान्य से नीचे था. इस बार पूरे मानसून सीजन में कुल 421.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो इस अवधि के सामान्य वर्षा स्तर 430.1 मिमी से महज दो फीसदी कम है. मौसम विभाग की ओर से पूरे सीजन में औसत बारिश के सामान्य दायरे में यानी 19 फीसदी से कम गिरावट का अनुमान लगाया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!