हरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होने की वजह से फिर से बदलाव संभावना बन चुकी है. मौसम विभाग ने इसके लिए 23 शहरों में बारिश के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन 23 शहरों में बिजली गरजने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वैसे, मौसम की कुछ स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक अब ऐसी ही रहने वाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

weather barish

इन शहरों में होगी बारिश

मौसम ने कैथल, नीलोखेड़ी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद, अम्बाला, बराड़ा, रोहतक, हांसी, नारनौंद, करनाल, इंद्री, महम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, शामिल हैं. मौसम विभाग के अलर्ट से राज्य के किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है. दक्षिण और दक्षिण-पूर्व के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, चरखी दादरी और भिवानी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम में इस बदलाव का कारण विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है. इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. महीने के अंत में लोगों को लू का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

मौसम विभाग के अलर्ट से किसान चिंतित

पिछले 24 घंटों में हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, सिरसा और कुछ अन्य जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई है. दूसरी तरफ हरियाणा में बारिश के अलर्ट को लेकर एक बार फिर किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसका कारण मंडियों में गेहूं का उठान धीमा होना है. राज्य में गेहूं की करीब 60 फीसदी फसल मंडियों में पहुंच चुकी है. सिर्फ 36 फीसदी फसल ही उठ पाई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit