पानीपत | पिछले काफी दिनों से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. इंसान, जानवर और यहां तक फसलों पर भी इसका बुरा प्रभाव देखा जा रहा है. दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में गर्मी के चलते 13 लोगों की मृत्यु होने की खबरें सामने आ रही हैं. हरियाणा में भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है. जून के अंत तक प्रदेश में मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन इसी बीच पानीपत के मशहूर एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्करणा ने मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है.
अगस्त व सितम्बर में होगी भयंकर बारिश
एस्ट्रोलॉजर ने दावा किया कि जून और जुलाई में नाम मात्र बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन अगस्त के आखिरी सप्ताह और सितंबर में भयंकर बारिश देखने को मिल सकती है, जोकि कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी. गौरतलब है कि योगेश पुष्करणा द्वारा अब तक की हुई भविष्यवाणियां सत्य ही साबित हुई हैं. उनका कहना है कि अगस्त और सितंबर के महीने में देश भर में भारी बारिश देखने को मिलेगी, जिससे प्राकृतिक आपदा के खतरे का भी सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने आगाह करते हुए बताया कि बारिश से ऐसी भयावह स्थिति पैदा होगी, जो आपने कभी नहीं देखी होगी और इसका कारण खुद इंसान होगा. उन्होंने अपनी भविष्यवाणी से प्रशासन को भी आगाह किया है कि भविष्य में होने वाली आपदा से निपटने के प्रबंध जुटा लिए जाएं. योगेश ने कहा “भारतीय मेदिनी ज्योतिष के अनुसार इस साल सूर्य 22 जून 2024 को अर्धरा नक्षत्र में प्रवेश कर रहा है. सौभाग्य की बात है कि बुध और शुक्र भी अर्धरा नक्षत्र में हैं. ये भारी वर्षा के संकेत हैं. इस साल अगस्त और सितंबर में बारिश से प्राकृतिक आपदा के भी संकेत हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!