हिसार | बीते कल मंगलवार को हरियाणा के भीतर जबरदस्त मानसून बारिश हुई. जिससे राज्य के लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन कई इलाकों के लोगों के लिए मानसून की यह पहली बारिश आफत के रूप में भी बरसी. यमुनानगर के कई गांव में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात देखने को मिले तो वही करनाल और गुरुग्राम की सड़कों में पानी भरने से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. आज यानी बुधवार के मौसम को लेकर हिसार के कृषि मौसम विभाग द्वारा अल्प समय मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है.
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 3 घंटों में राज्य के कई जिलों और इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कुछ जिलों के नामों को भी शामिल किया गया है जिसमें अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत जिलों में व इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज हवायों व गरजचमक के साथ कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
तमाम मौसम पूर्व में रिपोर्ट और मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो हरियाणा राज्य के भीतर अगले दो-तीन दिनों तक मॉनसून जबरदस्त रूप से सक्रिय रहेगा. जिससे राज्य के भीतर जबरदस्त बारिश देखने को मिलेगी. 11 जुलाई से राज्य के भीतर मानसून बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी थी और बीते दिन हरियाणा के भीतर पहली मानसून बारिश हुई जिसने बारिश के आंकड़ों के कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!