रेवाड़ी | हरियाणा में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है. हालांकि कुछ समय पहले तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा था, लेकिन आज भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना बताई गई है. इससे लोगों को झुलसती गर्मी से जरूर राहत मिलेगी.
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग द्वारा आज शाम 4.25 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 घंटों में प्रदेश के नूह, पलवल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी जिलों में कहीं- कहीं तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है. इसके अलावा इन स्थानों पर गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना बनी हुई है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगा मौसम में परिवर्तन
बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले भी जानकारी दी गई थी कि 10 मई तक आमतौर पर मौसम खुश्क रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 10 मई से मौसम में बदलाव देखा जाएगा. जिसके कारण 10 से 12 मई तक हवाएं चलने व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी और छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!