चंडीगढ़ | हरियाणा के कुछ जिलों में अभी बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में शाम 4:30 बजे बताया कि आदमपुर, हिसार, महम, रोहतक, भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, चरखी दादरी, मातनहेल और कोसली में अगले 2 घंटे में बरसात की संभावना है. बता दें कि झज्जर में बरसात आरंभ हो चुकी है. वहीं, बरसात होने की वजह से तापमान में भी एकदम से गिरावट देखने को मिली है.
मौसम विभाग का ये है ताजा पुर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 27 जून तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में शुष्क हवा चलेगी. 24 जून और गर्मी भी सताएगी।लेकिन 24 जून से बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम क्षेत्र की ओर मानसूनी हवाओं के चलने से राज्य के वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी और उसके बाद मौसम में बदलाव संभव है.
21/06/2023: 16:15 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Charkhi Dadri, Mattanhail, Jhajjar, Kosali (Haryana) during next 2 hours. pic.twitter.com/nGPmTSpSdu
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 21, 2023
आईएमडी चंडीगढ़ ने दी है ये जानकारी
आईएमडी चंडीगढ़ की ओर से जारी 5 दिनों के मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि फिलहाल राज्य के ऊपर मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय नहीं है. किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. हालांकि कहीं-कहीं बूंदाबांदी/बौछारें भी आ सकती हैं, लेकिन इससे तापमान पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
21/06/2023: 15:30 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Adampur, Hissar, Meham, Bhiwani (Haryana) during next 2 hours.
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) June 21, 2023
कुछ जगहों पर होगी तेज बारिश
25 जून से 27 जून की रात के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है. इससे प्रदेश में एक बार फिर पारा नीचे आएगा और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!