हरियाणा में 6 दिनों तक नहीं होगी बरसात, दिल्ली- NCR में 20 अक्टूबर के बाद करवट लेगा मौसम

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत NCR क्षेत्र के लोगों के लिए मौसम के लिहाज से राहत भरी खबर सामने आई है. मौसम विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी 20 अक्टूबर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वर्तमान में दोपहर के समय निकलने वाली धूप से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. हालांकि, सुबह और शाम ठंड होने से लोगों को अपने कूलर और AC भी बंद करने पड़ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BADALMOUSAMCLOUD

आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग में जानकारी दी कि शनिवार को भी यहाँ मौसम साफ रहने का अनुमान बना हुआ है. इस दौरान बरसात की संभावना न के बराबर है. आज दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22°C तक रह सकता है. कल रविवार को भी दिन में मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. ऐसे ही मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में रहने की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

हरियाणा में ऐसा रहेगा मौसम

बात करें अगर पड़ोसी राज्य हरियाणा की तो यहाँ भी 17 अक्टूबर तक बरसात की संभावना नहीं है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले 6 दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान बरसात नहीं होगी, लेकिन फिर भी तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह और शाम यहाँ भी ठंड का एहसास हो रहा है. दिन के समय सूरज परेशानियां बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

यहाँ आज दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है. कल रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit