हरियाणा के इन जिलों में अगले 2 घंटे में गरज के साथ होगी बरसात, ताजा अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के कुछ जिलों में फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान करना आरंभ कर दिया है. फिलहाल अब कुछ जिलों में बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने करीब 4 बजे पूर्वानुमान जताया है कि हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, नारनौल और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी और यह बारिश अगले 2 घंटे के अंदर होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

barish 2

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 और 16 सितंबर को राज्य में बारिश और आंधी की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हरियाणा में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है लेकिन पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा में मौसम शुष्क रहेगा, जिससे लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. मौसम साफ रहेगा लेकिन उत्तरी हरियाणा और दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी हरियाणा में बारिश होगी. 16 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit