चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज एक फिर से बदलता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि मौसम विभाग ने बरसात की भी इस बार संभावना जताई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. प्रदूषण का स्तर भी कम होगा. आईए जानते हैं आने वाले दिनों में हरियाणा का मौसम (Haryana Weather) कैसा रहेगा.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में अगले 2 दिन मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क रहने की संभावना है. परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 नवंबर से 28 नवंबर के दौरान राज्य में मौसम परिवर्तनशील तथा बीच- बीच में बादलवाई होगी तथा हवाएं चलेंगी.
बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इस दौरान 27 नवंबर रात्रि या 28 नवंबर को राज्य के कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम परिवर्तनशील रहने से इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावना है. इसके बाद, मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा.
प्रदूषण का स्तर होगा कम
प्रदूषण का स्तर कम न होने की वजह से लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. पिछले दिनों प्रदूषण का स्तर कम जरूर हुआ था, मगर फिर से प्रदूषण बढ़ने की वजह से हालत खराब होते जा रहे हैं. दिल्ली- एनसीआर का अधिकतर जिलों में प्रदूषण का स्तर 300 को पार कर चुका है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम बदलने के बाद प्रदूषण के स्तर में भी काफी हद तक सुधार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!