Haryana Weather Update: हरियाणा में इस दिन से होगी झमाझम बारिश, प्री-मानसून की होने वाली है शुरूआत

हिसार, Haryana Weather Update | भीषण गर्मी से हरियाणा के लोगों को अब जल्द राहत मिलने वाली है. बता दें कि चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी से राहत मिलने के संकेत दिए हैं. यह पूर्वानुमान मौसम विभाग ने 13 जून 2022 से लेकर 20 जून 2022 तक जारी किया है.

BARISH 2

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य में अगले दो दिनों में मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान बीच-बीच में शाम के समय हल्के बादल व कहीं-कहीं धूल भरी गर्म हवाएं चलने की भी संभावना है. पश्चिमी से पूर्वी नमी वाली हवाएं होने से मौसम में 16 जून से बदलाव आएगा. जिससे प्री मानसून बारिश की गतिविधियां शुरू होने की पूरी संभावना है. राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 16 जून देर रात्रि से 20 जून के दौरान बीच-बीच में हवाओं व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

वहीं सोमवार को कमजोर मौसम प्रणाली के कारण, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, सोहना, तवाडू, नूंह और मेवात सहित हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और तेज हवाएं चलीं. दोपहर बाद भी हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों, भिवानी और महेंद्रगढ़, उत्तरी जिलों पंचकूला, कालका, यमुनानगर, चंडीगढ़, अंबाला और कैथल आदि में मौसम में बदलाव आया.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सरकारी कॉलेज के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन, नारनौल ने कहा कि मंगलवार को एक और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में आंशिक असर देखने को मिलेगा. हरियाणा के उत्तरी जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल आदि में हल्की बारिश और तेज गति से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं. अभी तक हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर कमजोर मौसम प्रणाली ने ज्यादा फर्क नहीं डाला है, फिर भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को हरियाणा और एनसीआर में अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री से 46.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री से 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य तापमान से 6.0 से 7.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है यानी दिन और रात दोनों समय गर्म रहते हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

16 जून से आने वाले दिनों में एक के बाद एक गरज के साथ बारिश होने वाली है, पहली 16 जून को, दूसरी 18 जून को और तीसरी 20 जून को. जिससे हवा की गति 50 तक पहुंचने की संभावना है. पूरे हरियाणा और एनसीआर में 16 से 22 जून के बीच कहीं-कहीं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की बूंदाबांदी, या भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई होने की संभावना है. इस दौरान पूरे इलाके से भीषण गर्मी का दौर खत्म हो जाएगा और आम लोगों को राहत की बारिश देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit