चंडीगढ़ | हरियाणा में अभी भी बारिश का दौर थमा नहीं है. हरियाणा के कुछ शहरों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 2 अगस्त से राज्य में फिर से मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना है. बारिश के कारण अगले 7 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
606 गांवों में अब भी बाढ़ का असर
हरियाणा में 606 गांव और 33 शहरी इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब इन इलाकों में बीमारियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 205 और लोगों को बुखार आया है जिससे अब इन मरीजों की संख्या 10219 पहुंच गई है. सांप काटने के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है. अब तक सांप काटने के 59 मामले सामने आ चुके हैं.
24 घंटे में आई फ्लू के बढ़े मामले
बाढ़ प्रभावित इलाकों में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में इन मामलों की संख्या 450 बढ़ गई है. अब संख्या 5169 तथा त्वचा मरीजों की 13024 संख्या हो गई है. अन्य जलजनित रोगों के मरीजों की संख्या 703 बढ़कर 40883 हो गई है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 प्रभावित जिलों में 297 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं.
2 महीने में 59% ज्यादा बारिश
राज्य में 1 जून से 29 जुलाई तक 310.7 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 59% अधिक है. कहा जाए तो अब तक हुई बारिश से राज्य में मानसून का 67 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है. पिछले 24 घंटे में करनाल और हिसार में बारिश हुई. करनाल में 38.0 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि हिसार में 34.0 मिमी बारिश हुई.
धान का रकबा 47 हजार बढ़ा
अच्छी बारिश से राज्य में फसलों को निश्चित तौर पर फायदा हुआ है. पिछले साल की तुलना में इस बार खरीफ फसलों की बुआई 88 हजार एकड़ ज्यादा हुई है. पिछले साल 61.57 लाख एकड़ में बुआई हुई थी जो इस बार बढ़कर 62.45 लाख एकड़ हो गई है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार ध्यान अच्छी होगी और किसानों को भी लाभ होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!