चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने हरियाणा के गुरुग्राम में बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे दिल्ली (दिलशाद गार्डन, शहादरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, आईजीआई एयरपोर्ट, आयानगर), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गुरुग्राम, मानेसर) के अलग- अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
हरियाणा में आगे ऐसा रहेगा मौसम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक अब उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. 10 सितंबर के बाद ही राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है.
07/09/2023: 15:00 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Delhi ( Dilshad Garden, Shahadra, Vivek Vihar, Preet Vihar, IGI Airport, Ayanagar), NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station, Gurugram, Manesar)
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) September 7, 2023
ऐसे में हरियाणा में फिर से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस समय लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. अगर बारिश होती है तो गर्मी से भी राहत मिल सकती है. बरसात से फसलों को भी फायदा मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!